Corona Brekingराष्ट्रीय

2.60 लाख के करीब नए केस, 19 राज्यों से दर्ज किए गए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब पहले ज्यादा तेज हो गई है. जहां एक ओर संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, वहीं मौतों की संख्या में भी रोज नया उछाल देखने को मिल रहा है. कोरोना का प्रसार अब पूरे देश में हो चुका है. रोजाना सामने आ रहे मामलों ने भी 2 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि अब मामले ढाई लाख से ज्यादा सामने आने लगे हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना की डेली टेली को 2 लाख से ढाई लाख तक पहुंचने में केवल तीन दिन का समय लगा यानी केवल तीन दिनों में कोरोना के मामले 2 लाख से उछाल मारकर ढाई लाख तक आ पहुंचे. देश में 1,493 मरीजों की मौत के बाद डेली डेथ टोल लगभग 1,500 हो गया है.

कोरोना केस में 11.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी

भारत में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2,60,810 नए मामले सामने आए हैं. जबकि शुक्रवार को कोरोना के 2,34,692 केस दर्ज किए गए थे. केवल एक दिन में कोरोना मामलों में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. शनिवार को 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है.

कोरोना की सबसे ज्यादा भयावह स्थिति इस समय महाराष्ट्र में है. जहां से बीते 24 घंटे में कोरोना के 67,123 नए केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली का नंबर आता है, जहां शुक्रवार को कोरोना के 19,486 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि केवल एक दिन में ही यानी शनिवार को संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा 24,375 तक आ पहुंचा.

किस राज्य से कितने आए कोरोना के मामले

महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा कुछ और राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के केस में बढ़ोतरी देखी गई है. आइए जानते हैं अलग-अलग राज्यों में शनिवार को कोरोना के कितने नए मामले सामने आए हैं.

कर्नाटक- 17,489 केस

छत्तीसगढ़- 16,083 केस

केरल- 13,835 केस

मध्य प्रदेश- 11,269 केस

गुजरात- 9,541 केस

तमिलनाडु- 9,344 केस

राजस्थान- 9,046 केस

बिहार- 7,870 केस

हरियाणा- 7,717 केस

पश्चिम बंगाल- 7,713 केस

पंजाब- 4,498 केस

तेलंगाना- 4,446 केस

उत्तराखंड- 2,757 केस

हिमाचल- 1,392 केस

पुडुचेरी- 715 केस

लद्दाख- 245 केस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button