महाराष्ट्र में कोरोना कर्फ्यू : कांग्रेस नेता संजय निरूपम का अपनी ही सरकार पर आरोप – मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि कर्फ्यू के दौरान 5 लाख फेरीवाले,12 लाख ऑटोवाले के बैंक खाते में 1000-1500 रूपये डाले जाएँगे, असंगठित क्षेत्र के इन कामगारों की सूची कहाँ है ? आधार इनेबल्ड बैंक खाते कहाँ हैं ? यानी गरीबों का पैसा कोई और खाएगा
मुंबई: महाराष्ट्र में 14 अप्रैल रात 8 बजे से 1 सुबह 7 बजे तक अघोषित लॉकडाउन लग रहा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसे लॉकडाउन तो नहीं कहा है लेकिन होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमाघर और अन्य गैर-जरूरी संस्थान आदि बंद करने का आदेश देकर इसे लॉकडाउन जैसा ही स्वरुप देने की कोशिश जरूर की है।
कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने अपनी ही सरकार द्वारा घोटाला किये जाने की आशंका जताई है। उन्होंने बहुत बड़े खेल की तरफ इशारा किया है।
संजय निरूपम ने ट्विटर पर लिखा – मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि कर्फ्यू के दौरान 5 लाख फेरीवाले,12 लाख ऑटोवाले और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के बैंक खाते में 1000-1500 रूपये नकद डाले जाएँगे। असंगठित क्षेत्र के इन कामगारों की सूची कहाँ है? इनके आधार इनेबल्ड बैंक खाते कहाँ हैं? यानी गरीबों के पैकेज का पैसा कोई और खाएगा?
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की सरकार है, एक तरह से संजय निरूपम भी सरकार में सहयोगी हैं उसके बावजूद भी वह सीधा सीधा कर रहे हैं कि गरीबों के हक़ का पैसा कोई और खाएगा, इसका मतलब हो सकता है कि लॉकडाउन की आड़ में कोई बड़ा खेल होने वाला है।