सरगुजा जिले में बढ़ाई गई सीमाबंदी पर सख्ती चेक पोस्टों में लगाई गई ड्यूटी
अम्बिकापुर / कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम एवं चेन को तोड़ने 13 अप्रैल प्रातः 6 बजे से 23 अप्रैल रात्रि 12 बजे तक सम्पूर्ण सरगुजा जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिले के सीमाओं में आवागमन एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी के लिए चेक पोस्ट में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अंतर्जिला सीमाओं के चेक पोस्ट में तैनात कर्मचारियों द्वारा आवागमन पर सख्ती बढ़ाई जाएगी। केवल पासधारी वाहन चालकों को ही आने-जाने दिया जाएगा।
जारी आदेशानुसार जाँच बेरियर चठिरमा में राजस्व निरीक्षक श्री संजय शर्मा, हल्का पटवारी श्री देवसाय मिंज, श्री उत्तम गुप्ता, वनपाल श्री अशोक कुमार, श्री महेश तिग्गा, श्री धीरेंद्र कुमार, पंचायत सचिव श्री राजेश धर, श्री सोनसाय, श्री इंद्रदेव राजवाड़े, कोटवार श्री सुरेश कुमार, श्री सीताराम एवं श्री बसंत की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह जांच बेरियर अजिरमा में राजस्व निरीक्षक श्री अजय गुप्ता, हल्का पटवारी श्री अरविंद द्विवेदी, श्री संजय ठाकुर, वनपाल श्री शिवपूजन ठाकुर, वनरक्षक श्री राकेश कुमार सिंह, श्री दीवाकर तिरोले, पंचायत सचिव श्री ऋषभ सिंह, श्री अजीत गुप्ता, श्री छत्रपाल, कोटवार श्री पन्ना दास, श्री सुरन दास एवं श्री लालसाय की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह जांच बेरियर परसा में राजस्व निरीक्षक श्री विश्वनाथ तिवारी, हल्का पटवारी श्री मनीष श्रीवास्तव, श्री नवीन श्रीवास्तव, वनपाल श्री सचिदानंद, श्री रामाश्रण, वनरक्षक श्री कृष्ण मुरारी शर्मा, पंचायत सचिव श्री प्रमीन कुमार जायसवाल, श्री ललित सिंह, श्री कुश कुमार प्रजापति, कोटवार श्री सोहन दास, श्री कवल दास एवं श्री धनीराम की ड्यूटी लगाई गई है। है। इसी तरह जांच बेरियर सकालो में राजस्व निरीक्षक श्री संजय सिंह, हल्का पटवारी श्री पंकज जायसवाल, श्री शंभु गुप्ता, वनपाल श्री सुशील एक्का, श्री दयाशंकर सोनवानी, अशोक सिंह चौहान, पंचायत सचिव श्री कार्तिक ओझा, श्री रति केरकेट्टा, श्री मोती कुमार यादव, कोटवार श्री लखन दास, कलेश्वर दास एवं श्री श्यामलाल की ड्यूटी लगाई गई है।