छत्तीसगढ़
शासन का सभी कलेक्टरों को क्वारंटीन सेंटर फिर से खोलने का निर्देश.. दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर गांव में होंगे क्वॉरेंटीन
रायपुर। देश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार का बड़ा फैसला आया है कई प्रदेशों में लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों की वापसी की संभावनाओं को देखते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर फिर से खोलने के निर्देश दिए गए हैं इस बाबत सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा गया है दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को क्वारंटीन सेंटर में ही आईसोलेट होंना कर 7 दिन के क्वारंटीन के बाद ही उन्हें घर जाने की इजाजत होगी। राज्य सरकार ने इस बाबत सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया है।