संसदीय सचिव के प्रयास से क्षेत्रवासियों को मिली लाखो रुपये की निर्माण कार्यों की स्वीकृति
राकेश पाठक हिन्द शिखर न्यूज़ सुरजपुर :- छत्तीसगढ़ शाशन के संसदीय सचिव व भटगावँ विधायक पारसनाथ राजवाड़े के प्रयास से क्षेत्रवासियों को लाखो रुपये के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। यह स्वीकृति मनरेगा योजना के तहत दिया गया है। ज्ञात हो कि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के दौरे पर रहते हैं । जहाँ जनसंपर्क के दौरान स्थानीय जनों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा श्री राजवाड़े को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए आवश्यक निर्माण कार्यों की मांग किया गया था। जिस पर संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने तत्काल कलेक्टर सूरजपुर को अवगत कराते प्रशासकीय स्वीकृति हेतु निर्देशित किया था। जिसे कलेक्टर सूरजपुर के द्वारा गंभीरता से लेते हुए विभिन्न निर्माण कार्य हेतु मनरेगा योजना के तहत 1,3810131 रुपए के विकास कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया गया है । जिसमे ग्राम पंचायत चुनगङी मे मुक्तिधाम निर्माण हेतु 1249107 रू. ग्राम पंचायत कुंजनगर में मुक्तिधाम निर्माण हेतु 13,95900 ₹ ग्राम पंचायत दुग्गा में मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण हेतु 911834 ₹,ग्राम पंचायत डुमरिया में मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण हेतु 1254987₹,ग्राम पंचायत गजाधरपुर में मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण हेतु 687683 ₹,ग्राम पंचायत ओढ़गी में मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण हेतु 784711₹,ग्राम पंचायत धरमपुर मिट्टी मुरुम सह पुलिया निर्माण हेतु 1986489 रुपए, ग्राम पंचायत रांई में मुक्तिधाम निर्माण हेतु 1170785 रु, ग्राम पंचायत परसिया में मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण हेतु 1472735 ₹, ग्राम पंचायत खडौली में तटबंध निर्माण हेतु 1877872 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति सामिल है । उक्त निर्माण कार्य की स्वीकृति हो जाने से क्षेत्रवासियों ने संसदीय सचिव को धन्यवाद प्रेषित किया है।