सरगुजा का लाल वीर शहीद रामाशंकर सिंह पैंकरा पंचतत्त्व में विलीन..
लखनपुर ।
बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए सरगुजा के लाल रामाशंकर सिंह पैकरा पंचतत्व में विलीन हो गए . शहीद रमाशंकर पैकरा को मुखाग्नि उनके छोटे भाई ने दी .
इससे पहले दोपहर 3:15 बजे दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट पर शहीद का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से पहुंचा .
शहीद के पार्थिव शरीर की अगवानी के लिए लूंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ,जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, सरगुजा रेंज के आईजी आरपी साय, सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ,एसपी टीआर कोसिमा , जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, एसडीओपी चंचल तिवारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता मौजूद थे।
मां महामाया एयरपोर्ट से शहीद का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम लखनपुर के अमदला के खासपारा ले जाया जा गया।
जैसे ही शव शहीद के घर पहुंचा घरवालों का रुदन देख कर माहौल गमगीन हो गया ।
शहीद के घर पर सरगुजा के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह अनिल सिंह मेजर ,भारत सिंह सिसोदिया द्वारा शहीद रामेश्वर पैकरा को श्रद्धांजलि अर्पित किया गय।
ग्राम अंमदला में राजकीय सम्मान के साथ किया गया शहीद रामाशंकर सिंह का अंतिम संस्कार
बीजापुर सुकमा के सरहदी क्षेत्र में नक्सलियों से लोहा लेते सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम अमदला के रहने वाले रामाशंकर सिंह पैकरा शहादत को प्राप्त हुए उनकी शहादत पर गांव पूरा गमगीन माहौल में रहा 5 अप्रैल को उनका पार्थिव शरीर जगदलपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से मां महामाया दरिमा एयरपोर्ट पहुंचा। उनका पार्थिव शरीर बाई रोड उनके गृह ग्राम अमदला लाया गया। वीर शहीद रामाशंकर सिंह के पार्थिव शरीर पहुंचने पर परिवार के साथ साथ पूरा गांव गमजदा होकर अंतिम दर्शन करने उमड़ पड़े अंतिम दर्शन से लेकर अंतिम संस्कार तक गमगीन माहौल में अमदला के लाल अमर रहे, वंदे मातरम ,जब तक सूरज चांद रहेगा रामाशंकर तेरा नाम रहेगा के नारे से गूंजते रहे। जवान शहीद की पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर सरगुजा सांसद रेणुका सिंह, लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम,, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव, सरगुजा पूर्व सांसद कमलभान सिंह ,अनिल सिंह मेजर, भरत सिंह सिसोदिया ,भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, दिनेश गुप्ता ,सरगुजा रेंज आईजी आर पी साय, सरगुजा पुलिस अधीक्षक टी आर को सीमा, सरगुजा कलेक्टर संजीव झा, सहित तमाम बड़े नेता व अफसर ने सलामी दी। वहां मौजूद सभी लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की जिसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। शहीद जवान रामाशंकर सिंह के पार्थिव शरीर को को मुखाग्नि उसके छोटे भाई जय सिंह ने दी।