दादी जानकी जी के प्रथम पुण्यतिथि पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
पत्थलगांव । पत्थलगांव सिविल अस्पताल में आज प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की बहनों द्वारा दादी जानकी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप का उद्घाटन जसपुर सीएमओ डां पी सुथार एवं पवन अग्रवाल, सत्यनारायण शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय पत्थलगांव की बहन नीलू ने बताया कि डॉक्टर की उपाधि प्राप्त दादी जानकी जी 104 वर्ष की थी जिन्हें विश्व की सबसे एकाग्र चित्त महिला का खिताब मिला था इनके द्वारा हमेशा से ही ब्रह्मकुमारी संस्था से जुड़कर सेवा भाव के कार्य किए गए आज दादी जानकी जी के प्रथम पुण्यतिथि पर ब्रह्मकुमारी बहनों एवं नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आज की ब्लड डोनेशन कैंप में लगभग 30 भाई बहनों ने अपना ब्लड डोनेशन किया गया।