छत्तीसगढ़
कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों की सेवाएं बढ़ाई
रायपुर । स्वास्थ्य विभाग के कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों को सरकार ने होली से पहले बड़ी सौगात दी है। सरकार ने कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों की सेवा अवधि बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया है। सरकार ने 1625 पदों के लिए यह आदेश जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग ने कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों की भर्ती की थी। इन कर्मचारियों की सेवा दो महीने पहले ही समाप्त हो गई थी। लेकिन एक बार फिर कोरोना के तेजी से बढ़ते प्रसार को देखते हुए सरकार ने कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों की सेवा अवधि बढ़ा दी है। जिन कर्मचारियों की सेवा अवधि बढ़ाई गई है उनमें स्टाफ़नर्स, मैक्रोबायोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, डेटा एंट्री ऑपरेटर और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी शामिल हैं।