लखनपुर तहसीलदार ने मास्क नहीं पहनने वालों पर की चालानी कार्रवाई
लखनपुर । सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के निर्देश व लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू के मार्गदर्शन में लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जायसवाल के नेतृत्व में राजस्व नगरीय व पुलिस अमला के संयुक्त टीम ने 26 मार्च दिन शुक्रवार को नगर के मुख्य मार्केट एवं दैनिक बाजारों में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है साथ ही दैनिक बाजार में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को समझाइश दी गई कि मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें बिना मास्क पहनने वालों को सब्जियों का वितरण ना करें साथ ही तहसीलदार शिवानी जयसवाल ने नगर के मुख्य मार्केट एवं दैनिक बाजार में जो भी बिना मास्क पहने घूमते पाए गए लोगों पर पर चलानी कार्यवाही की गई है । लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल ने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा है कि मास्क का अवश्य पहनें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। इस दौरान नायब तहसीलदार एजाज हाशमी नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे राजस्व नगर पंचायत अमला सहित आरक्षक दशरथ रजवाड़े मौजूद रहे।