उदयपुर

भूमि अधिकार जन सम्मेलन का हुआ आयोजन

उदयपुर:- विकास खण्ड उदयपुर के ग्राम पंचायत कुमडेवा के ग्राम बिछलघाटी में एकता परिषद एवं महात्मा गांधी सेवा आश्रम शाखा सरगुजा के तात्वाधान में 21 मार्च 2021 को भूमि अधिकार जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें उदयपुर ब्लॉक के 25 गांवों के लगभग 130 महिला पुरूषों ने भाग लिया। सर्व प्रथम सिद्धार्थ सिंह देव जी विधायक प्रतिनिधि, बी.डी.सी. श्रीमती सुमित्रा सिंह, शीतलबोध सिंह जिलाध्यक्ष एकता परिषद, अर्जुन दास, रघुवीर दास एकता परिषद समन्वयक सरगुजा के द्वारा पूजा अर्चना कर भूमि अधिकार जन सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि एकता परिषद विगत 30 वर्षों से छत्तीसगढ़ राज्य के 20 जिलों के साथ साथ देश के 8 राज्यों में सघन रूप से वंचितों दलितों आदिवासियों , पिछड़ा वर्ग तथा ग्रामीणों के बीच जल, जंगल, जमीन तथा आजीविका के अधिकार के लिए जन जागरूकता का काम कर रही है, इसी कड़ी में ग्राम बिछलघाटी में भूमि अधिकार जन सम्मेलन किया गया। जिसमें सभी गांवों से आये प्रमुख मुखियाओं ने सम्मेलन में बताये की वन अधिकार कानून के बेहतर क्रियान्वयन की मांग की अपेक्षाएँ है। जो इस कानून के तहत 13 दिसम्बर 2005 से पहले की कब्जे है। जो दावा फार्म किये हैं और खारिज दावा की अपील खण्ड स्तर जिला स्तर भी किये हैं।
राजीव कुमार सिंह देव जी पूर्व उपाध्यक्ष ज.पं.-उदयपुर ने सम्मेलन में बताया कि जिला स्तर में वन अधिकार दावा निरस्त हुये है उसे जिला स्तर में छान-बीन के लिये भेजे गये हैं और वहां दावा आपत्ति हेतु बुलाये भी हैं, राजनाथ सिंह जिला पंचायत सदस्य ने बताया की भूमि अधिकार पत्र के लिये जिला स्तर में सहयोग किया जावेगा। सिद्धार्थ सिंह देव विधायक प्रतिनिधि उदयपुर ने सम्मेलन में बताया की आप लोगों को इस वन कानून की अधिकारों के बारे में समझना होगा वन अधिकार ग्राम समिति के अधिकारों को समझना होगा, उन्होंने बताया की ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर में सहयोग करने की बात कहे। सभी वक्ताओं ने सहयोग की बात कही। इस कार्यक्रम में सिद्धार्थ सिंह देव विधायक प्रतिनिधि , राजनाथ सिंह जिला पंचायत सदस्य , सुमित्रा सिंह जनपद सदस्य, जनपद सदस्य प्रतिनिधि सहदेव राम जजगा, नरेश कुजूर सरपंच कुमडेवा, रामबिलास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष शीतलबोध सिंह सरगुजा, रघुवीर दास जिला समन्वयक एकता परिषद सरगुजा, कार्यकर्ता अर्जुन दास , श्रीमती रजनी देवी, प्रमिला, फुलपति नाग, अमरनाथ, मुन्ना दास, भुनेश्वरी बाई, गहता सिंह एवं कन्हाई राम की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button