अम्बिकापुर

शहरी प्राथमिक स्वास्थय केंद्र नवापारा मे निशुल्क कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन.. कैंसर परामर्श शिविर में 343 से अधिक मरीज लाभान्वित

अम्बिकापुर । एएचएमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, एनपीसीडीसीएस एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थय केंद्र नवापारा द्वारा निशुल्क कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एनएचएमएमआई नारायणा हॉस्पिटल की प्रख्यात कैंसर सर्जन डॉ मौ रॉय एवं रेडिएशन ऑन्कोलॅाजिस्ट डाॅ. पियूष शुक्ला ने अपनी सेवायंे प्रदान की। शिविर में आयी महिला मरीजों का निशुल्क परामर्श किया गया। शिविर में कुल 243 से अधिक मरीजों ने लाभ लिया जिसमें 50 कैंसर के रोगी मिले। 95प्रतिशत कैंसर रोगी तंबाकू का सेवन करने वाले मिले।
शिविर का अॅानलाइन उद्घाटन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने किया। उन्होंने बताया कि ऐसे परामर्श शिविर रेड क्रॉस सोसाइटी अन्य जिलों में भी आयोजन करेगा। इसी कड़ी में कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा और लोगो को लाभ पहुँचता रहेगा। इस अवसर पर डॉ. मउ रॉय ने बताया कि सुरगुजा जिले में महिलाओं को स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर के प्रति और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है। विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाये लक्षण को अपने परिवार से छुपा के रखती है जिससे मरीज को चिकित्सक तक पहुंचने में देर हो जाती है और बीमारी बढ़ जाती है। डॉ पियूष शुक्ला ने बताया कि जिले में तम्बाकू सेवन एवं गुडाखु सेवन के कारण युवाओं में भी गले एवं मुँह के कैंसर के लक्षण देखे जा सकते है। अतः हमे इसके प्रति अधिक जागरूक होंने की आवश्यकता है।
शिविर में मेयर डाॅ अजय तिर्की, पार्षद श्रीमती गीता प्रजापति, सीएम्एचओ डॉ पी एस सिसोदिया, मेडिकल काॅलेज के डीन डॉ रमेश मूर्ति, मेडिकल काॅलेज के एमएस डॉ लखन सिंह, डाॅ योगेश जैन, डाॅ शिल्पा खन्ना, डॉ अनिल, डॉ एस पी कुजूर, डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, डाॅ अमीन फिरदौसी, डाॅ आयुष जायसवाल, डाॅ ओम प्रकाश, डाॅ संवेदना, डाॅ शीला नेताम, शेखर राव, संजय ठाकुर भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button