पढ़ना लिखना अभियान कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
उदयपुर:- राष्ट्रीय सेवा योजना की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका इकाई के 47 वर्तमान तथा भूतपूर्व स्वयं सेवकों के द्वारा शासन से संचालित पढ़ना लिखना अभियान में अनुदेशक के रूप में कार्य किया जा रहा है .सभी स्वयंसेवक सलका संकुल के अंतर्गत खोडरी, पलका, खोंधला तथा सलका ग्राम पंचायत के अंतर्गत अन्य ग्राम वासियों तथा युवा समूह के साथ मिलकर प्राप्त लक्ष्य 600 असाक्षर को साक्षर करने का कार्य 120 घंटे में पूरा करेंगे. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले अनुदेशकों को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण दिनांक 15 एवं 16 मार्च 2021 को प्रदान किया गया. प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह, जनपद पंचायत उदयपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पारस पैकरा ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सी ई ओ श्री बलबीर गिरी ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री हेम प्रकाश, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य बाल भगवान राम, तथा पढ़ना लिखना अभियान कार्यक्रम के विकासखंड परियोजना अधिकारी संपूर्ण राय, कुशल प्रशिक्षक मयाराम धीवर, पितरस लकड़ा श्रीमती खुशबू सिंह उपस्थित थे तथा सभी ने उपस्थित स्वयंसेवक अनुदेशक को इस पुनीत कार्य को करने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी.वर्तमान में शिक्षा के महत्व को समझाते हुए अपने अपने विचार रखें. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह ने बालिका शिक्षा एवं महिला शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की एक लड़की को पढ़ने से 2 पीढ़ियां पढ़ती हैं ,समाज में महिला शिक्षा बहुत ही आवश्यक है. तथा इसके लिए हमें आगे आने की आवश्यकता है। कार्यक्रम संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पांडे के द्वारा किया गया।