उदयपुर में विकासखंड स्तरीय टी एल एम मेला का आयोजन किया गया
उदयपुर । कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय उदयपुर में विकासखंड के 15 संकुल के चयनित प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला मैं तैयार किए गए शैक्षणिक सामग्री का प्रदर्शनी लगाया गया प्राथमिक स्तर पर बच्चों को आसानी से सीखने के लिए गणित भाषा और पर्यावरण से संबंधित साथ ही अंग्रेजी के प्रारंभिक विज्ञान से संबंधित शिक्षण सामग्री तैयार किया गया और प्रदर्शित किया गया इसी प्रकार माध्यमिक शाला के शिक्षकों द्वारा तैयार किये गये पूरे 6 विषयों का शैक्षणिक सामग्री का भी प्रदर्शन किया गया विशेष तौर पर गणित विज्ञान और अंग्रेजी के कठिन अवधारणाओं को समझाने के लिए मॉडल और चार्ट भी बनाए गए थे जिनका प्रदर्शनी विकास खण्ड स्तरीय TLM मेला में लगाया गया।
उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंहदेव, जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, जनपद सदस्य शांति राजवाड़े, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डीपी सिंह , बीआरसी बलबीर गिरी एबीईओ हेमप्रकाश साहू, अरविंद सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक गण मौजूद रहे।