बांसापारा मे क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन…डबरीपारा की टीम रही विजेता
लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज़ भैयाथान । ग्राम पंचायत बांसापारा में बांसापारा क्रिकेट क्लब टॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें बांसापारा बनाम जमगहना (डबरी पारा) के मध्य फाइनल मैच खेला गया टास जीत कर बांसापारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए और डबरी पारा की टीम 11 ओवर 3 बॉल में 4 विकेट के साथ जीत दर्ज किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच गंगादेवी चंद्रदेव सिंह रहे ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि सौरभ साहू रहे
विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल भैयाथान के अध्यक्ष मार्तंड साहू ,पूर्व जनपद सदस्य राजू गुप्ता ,पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला अध्यक्ष मदनेश्वर प्रसाद साहू ,उप सरपंच पति अनिल साहू ,नमस्ते प्रसाद साहू ,सांसद प्रतिनिधि नीतीश साहू ,ललित राजवाड़े , कृष्णा यादव ,भैया लाल देवांगन , अशोक साहू , रहे। आयोजन समिति रामकुमार यादव ,नीरज द्विवेदी , निशांत साहू , सतीश साहू , विशाल रजवाड़े, योगेश पांडे ,बड़े लाल सिंह ,अशोक काशी , अक्षय साहू ,अमन काशी ,सत्यम साहू ,आशीष यादव ,विनोद यादव ,अरुण पंकज, मनीष साहू, देव नारायण सिंह ,विवेक साहू ,अजीत साहू, शिव प्रसाद साहू, शिव यादव व गांव के सभी गणमान्य उपस्थित रहे