पीएससी के अध्यक्ष ने किया मुख्य परीक्षा का अवलोकन , अंबिकापुर मे 241 अभ्यर्थी में से 222 उपस्थित एवं 19 रहे अनुपस्थित
अम्बिकापुर / छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री टामन सोनवानी ने आज अम्बिकापुर में बनाए गए दो परीक्षा केन्द्र क्रमशः राजीव गांधी शासीयक स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं विवेकानन्द विद्या निकेतन में संचालित पीएससी 2019 के मुख्य परीक्षा का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थित एवं सत्र्कतापूर्ण परीक्षा संचालन के निर्देश दिए। मुख्य परीक्षा के पहले दिन भाषा विषय में 241 अभ्यर्थियों में से 222 उपस्थित थे वहीं 19 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे।
परीक्षा के नोडल अधिकारी श्री प्रवीण भगत ने बताया कि परीक्षा केन्द्र राजीव गांधी शासीयक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रथम पाली में कुल 138 अभ्यर्थियों में 130 उपस्थित एवं विवेकानन्द विद्या निकेतन में 103 में 92 उपस्थित थे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में राजीव गांधी शासीयक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रथम पाली में कुल 138 अभ्यर्थियों में 130 उपस्थित एवं विवेकानन्द विद्या निकेतन में 103 में 91 उपस्थित थे।