आधार कार्ड लिंक कर ग्रामीणों से अंगूठा लगवा कर खाते से 12 लाख आहरित करने वाला शातिर ठग पुलिस की गिरफ्त में
अंबिकापुर- आधार कार्ड लिंक कर चॉइस सेंटर से कई बार अंगूठा लगवा कर ग्रामीणों ग्रामीणों से अंगूठा लगवा कर के खाते से 12 लाख आहरित करने वाला शातिर ठग पुलिस की गिरफ्त में
उदयपुर थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 मे प्रार्थी कईलान, हीरासाय मझवार, सुखवारो, बोधसाय मझवार, बुधमान मझवार के खाते से आधार कार्ड लिंक कर चॉइस सेंटर में कई बार अंगूठा लगवा कर उनके खाते से 10 से 12 लाख रुपए निकाल लिए थे इसके बाद प्रार्थी गण द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद विवेचना पश्चात आरोपी के विरुद्ध ठगी करना पाया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू दिया।
इसके बाद आरोपी वर्ष 2019 से लगातार फरार चल रहा था छुप-छुप कर अपने ठिकाने बदल कर रह रहा था। उक्त मामले मे पुलिस अधीक्षक टी आर कोसिमा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चंचल तिवारी के नेतृत्व में थाना उदयपुर निरीक्षक अलरिक लाकड़ा की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी मुखबिर की सूचना पर आरोपी के छुपे हुए ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्त में लिया गया पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध करना कबूल किया।
आरोपी के पास से डेल कंपनी का एक लैपटॉप, एक माउस, एक प्रिंटर, एक थंब स्केनर, एक मोबाइल, एक हीरो कंपनी की पैशन मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की जप्त की है आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक अमित मिश्रा, आरक्षक लाखन सिंह, सिकंदर आलम, संजीव पांडे, देवनारायण कंवर एवं विजेंद्र कुजुर मुख्य भूमिका रही है।