कांग्रेस प्रदेश सचिव ने किया भूमि पूजन
राकेश पाठक हिन्द शिखर न्यूज़ सूरजपुर :- ग्राम पंचायत भैयाथान के आश्रित ग्राम तेंदूपारा में शुक्रवार को गणेश पंडाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस पंडाल की स्वीकृति संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा दी गयी है। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद आज प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने भूमि पूजन किया है। उक्त भूमिपूजन के दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार के विकास कार्य बगैर किसी भेदभाव के किए जाएंगे। मैं लगातार गांव के विकास कार्य को लेकर प्रयासरत रहूंगा। ग्रामीणों के द्वारा प्रत्येक वर्ष यहां गणेश पूजन त्यौहार मनाया जाता है जहां पंडाल नही होने से पूजन में कई तरह की समस्याओ का सामना करना पड़ता था। पंडाल निर्माण हो जाने के बाद लोगों की यह समस्या अब दूर हो जाएगी । ज्ञात हो कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े से पंडाल निर्माण की मांग किये थे, जिसपर विधायक ने तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए पंडाल निर्माण कार्य के लिये एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत की ।जिसका भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान तकनिकी सहायक रविकांत सोनी, सचिव आनद प्रताप सिंह, ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी आशीष प्रताप सिंह, दीपेश नाविक, समोली सरपंच कौशल ,राजेश देवांगन सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।