घटिया सड़क निर्माण को लेकर ओड़गी मंडल अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
हेमेंंद गुर्जर ओड़गी:- प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ओडगी से नवाटोला तक निर्माण कार्य चल रहा है । जिस निर्माण कार्य को भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने घटिया निर्माण बताया है और इसकी शिकायत कलेक्टर से करते हुए जांच की मांग किये हैं। ज्ञात हो कि करोड़ों की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ओडगी से नवाटोला तक निर्माण कराया जा रहा है परंतु दूरस्थ अंचल होने के कारण विभागीय अधिकारियों का दौरा नही होने के कारण ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य में जमकर अनिमितता बरती जा रही है । मंडल अध्यक्ष ने अपने शिकायत में बताया है कि ठेकेदार द्वारा इस रोड़ निमार्ण में घटिया सामग्री का उयोग किया जा रहा है, इस निर्माण कार्य में पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, वहीं इस मार्ग में सीसी रोड का निर्माण कराना है परंतु ठेकेदार के द्वारा सीमित स्थानों पर ही सीसी रोड निर्माण कार्य करके खानापूर्ति की जा रही है ,साथ ही सीसी रोड ढलाई में बीस एमएम गिट्टी के स्थान पर चालीस एमएम गिट्टी व बोल्डर का उपयोग किया जा रहा है ,सीमेंट कम मात्रा में व घटिया स्तर का उपयोग किया जा रहा है। श्री तिवारी ने विभागीय अधिकारियों पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा है कि दूरस्थ अंचल होने के कारण विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी मौन बैठे हुए हैं अगर शीघ्र ही जांच कमेटी गठित कर उचित कार्रवाई नही की गई तो चक्काजाम व उग्र आंदोलन की जाएगी।