पत्थलगांव आबकारी अमले ने आदिवासी के घर का ताला तोड़ा, कि पैसे की मांग… शिकायत दर्ज दर्ज.. अंगद के पांव की तरह पत्थलगांव में जमा है आबकारी अमला
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव – आबकारी विभाग द्वारा आदिवासियों को प्रताड़ित कर अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है पत्थलगांव के नजदीकी ग्राम पतरापाली के झेराडीह मोहल्ला के निवासी ढाबा राम पिता बुरचू जब अपने घर को ताला लगाकर खेत में काम कर रहा था, तभी उसके ताला बंद घर में आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ताला तोड़कर घर के अंदर घुस घर में रखे सामान को बिखेर दिया और घरेलू उपयोग के लिए फुलाया हुए महुआ की जब्ती बना ली आरोप है कि आबकारी विभाग द्वारा उनसे जबरन कोरे कागज पर अंगूठा व हस्ताक्षर करवाते हुए केस दर्ज नहीं करने की बात कहते हुए दस हजार रुपये की मांग की गई ,गरीब आदिवासियों द्वारा जब पैसे नहीं होने की बात कही गई तो उनके द्वारा अपना मोबाइल नंबर देकर पैसे की व्यवस्था कर जल्द ही सूचना देने की बात कही पीड़ित परिवारों ने पत्थलगांव थाने पहुंचकर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है पीड़ित परिवार का कहना है कि आबकारी विभाग द्वारा जबरन कोरे कागज पर हस्ताक्षर कर जेल भेजे जाने की धमकी दी गई जेल जाने से बचने के लिए पैसे की मांग की गई विदित हो कि पत्थलगांव आबकारी अमला लगातार विवादों मे है दरअसल क्षेत्र में अवैध शराब की गतिविधियों को संचालित होने से रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जाता है परंतु पत्थलगांव आबकारी अमले द्वारा लगातार छापेमारी कर अवैध शराब की बरामद की तो जाती है परन्तु अधिकांश मामले को बगैर केस दर्ज किए ही रफा-दफा किए जाने की बात सामने आती रहती है यही वजह है कि पत्थलगांव आबकारी विभाग द्वारा महीनों महीनों में बमुश्किल इक्का-दुक्का ही केस दर्ज किए जाते हैं।
देखें वीडियो….
पत्थलगांव में आबकारी अधिकारी व कर्मचारी अंगद के पांव की तरह जमे पड़े हैं जिनका स्थानांतरण कई सालों से आज तक नहीं किया गया है बताया जाता है कि आबकारी अधिकारी किसी राजनीतिक रसूख के दम पर कई सालों से एक ही जगह पदस्थ है वही आबकारी के छोटे कर्मचारी भी तब 10 से 12 सालों से एक ही जगह कुर्सी पर चिपके बैठे हैं लेकिन अधिकारी कर्मचारियों का स्थानांतरण आज तक कहीं ना होना कहीं ना कहीं इनकी सेटिंग को दर्शाता है। आबकारी अधिकारी अपने मोटे कमीशन के कारण यहां से जाना ही नहीं चाहते हैं।
वही पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है ,दोषी पाए जाने पर विधि पूर्वक कारवाई की जाएगी।