फरसाबहार किसान पिटाई मामले में 2 पुलिसकर्मी लाईन अटैच…पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाही
फरसाबहार-शनिवार को फरसाबहार के रनई के एक किसान को पुलिसकर्मियो के द्वारा बेवजह पीटे जाने के मामले में जशपुर पूलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने फरसाबहार थाने में तैनात 2 पुलिसकर्मियो को लाईन अटैच कर दिया है ।एसपी बघेल ने स्वयं इसकी पुष्टि की है । आपको बता दें कि शनिवार रनई के किसान ललित यादव उर्फ जोगेंद्र यादव, उंसके खेत मे काम करने वाले एक मजदूर के घर के बाहर अकेले खड़ा था इसी बीच फरसाबहार थाना पूलिस के 4-5,जवान पहुँचे और कम्प्लीट लॉक डाउन का हवाला देते हुए उसे बगैर कुछ पूछे उसे पीटना शुरू कर दिया।पूलिसकर्मियों की इस कार्यवाही से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे थे और ग्रामीण रात को ही पीड़ित किसान को लेकर थाना पहुंच गए थे।पुलिस थाना फरसाबहार में ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ पीड़ित किसान ने शिकायत दर्ज कराई और सुबह होते यह मामला इतना तूल पकड़ लिया कि यादव (महकूल समाज )ने आंदोलन की चेतावनी दे दी।रविवार की दोपहर पत्थलगाव एसडीओपी घटना की जांच करने रनई गाँव पहुंच गए थे।साथ ही साथ महकूल समाज के नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव भी जाँच स्थल पर मौजूद रहे ।इस बीच एसपी जशपुर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 पुलिसकर्मियों को लाईन अटैच कर दिया।