अम्बिकापुर

गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुए हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई तीन आरोपी गिरफ्तार

हिंद शिखर न्यूज अंबिकापुर। गांधी नगर थाना क्षेत्र में 30 नवंबर को हुए हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है हत्या में के तीन आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक में दिनांक 31/11/2020 को गायत्री साहू ने पति रामकृपाल साहू के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी गुम इंसान रामकृपाल साहू की पतासाजी करने पुलिस दल रामकृपाल साहू के पुत्र सत्यम साहू के साथ ग्राम खलिबा के घटना स्थल के पास पहुंच कर आसपास के गवाहों से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 31/11/2020 को दोपहर करीब 2:00 बजे रामकृपाल साहू अपने खेत का धान कटवाने आया था उसे ग्राम खलिबा के गंगाराम चेरवा, कोंदा, बतिया तीनों आकर मारपीट कर जबरन मोटरसाइकिल में बैठा कर ले गए। पूछताछ करते हुए रमेशपुर में पता चला कि एक मोटरसाइकिल में 4 लोग दिनांक 31- 11 -2020 को द्वारिका नगर के जंगल की ओर गए थे जिसमें एक आदमी जो बीच में बैठा था उसका पैर जमीन में घसटा रहा था उससे पीछे बैठा आदमी उसके मुंह को दबा कर रखा हुआ था सूचना अनुसार द्वारिका नगर के जंगल में जाकर सर्च किया गया तो जंगल में सरई पेड़ के नीचे छोटे गड्ढे में रामकृपाल साहु का शव पड़ा मिला शव को देखकर सत्यम साहू द्वारा अपने पिता रामकृपाल साहू का शव होना बताया गया गुम इंसान को मृत हालत में दस्तयाब किया गया। आरोपी गण गंगाराम उर्फ चमन, बृजेश उर्फ बतिया, कृष्णा उर्फ कोंदा तीनों द्वारा एक राय होकर रामकृपाल साहू को मार पीट कर हत्या कर जंगल में लाकर छोटे गड्ढे में फेंक दिया गया
पुलिस अधीक्षक अति0 पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अ.पुर थे मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप एक्का के नेतृत्व में थाने से टीम गठित कर फरार आरोपियों की तलाश हेतु मुखबिर तैनात किए गए थे फरार आरोपी लगातार अपना स्थान बदल बदल कर निवास कर रहे थे तभी आरोपियों की पतासाजी के दौरान सूचना मिली कि उक्त फरार आरोपियों में से गंगाराम दशेरा नीलकंठ धाम पुलिस चौकी रामगढ़ कोरिया में छुपा हुआ है। जिसे हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ किए जाने पर आरोपी बृजेश एवं कृष्णा को ग्राम सुलसुली थाना त्रिकुण्डा जिला बलरामपुर में छिपा होना बताए जाने पर तत्काल उन स्थानों पर जाकर उन्हें तलाश कर हीरासत में लिया गया उक्त सभी आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है जिससे आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में भेजा गया ।
उक्त कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक, अति पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी अनूप एक्का, सहा0 उप निरिक्षक विनय सिंह, प्र0आर0 120 शत्रुघन सिंह, आरक्षक 462 अमृत सिंह का सक्रिय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button