पत्थलगांव में विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव | आज पत्थलगांव साप्ताहिक बाजार में जिला आयुर्वेद अधिकारी जसपुर के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्थानीय पार्षद के द्वारा किया गया इस शिविर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के माध्यम से 513 मरीजों का निशुल्क उपचार एवं दवा वितरण किया गया जिसमें 403 रोगियों को उपचार आयुर्वेदिक पद्धति से एवं 110 रोगियों का उपचार होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से किया गया। शिविर में चिकित्सक डॉक्टर नवीन होता, अंकुर जैन ,श्याम चरण साहू ,शशिकांत साहू आदि ने चिकित्सा सेवाएं शिविर में प्रदान की वही नेपाल साहू ,पितांबर कुमार, प्रेम एक्का,मूलचंद भारद्वाज का भी विशेष योगदान रहा।
डाक्टर होता ने शिविर के माध्यम से लोगों को बताया कि कोरोनावायरस की रोकथाम एवं उपचार इम्यूनिटी बूस्टर एवं 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के नारे को बुलंद करते हुए आयुष का काढ़ा का भी वितरण किया गया ।इस शिविर में हिमोग्लोबिन शुगर जांच मलेरिया जांच भी किया गया। इस शिविर से काफी लोगों को इसका लाभ प्राप्त हुआ एवं चिकित्सा से संबंधित कई जानकारियां प्राप्त हुई।