सरगुजा संभाग
नियमितीकरण की मांग को लेकर ‘काम बंद- कलम बंद’ के नारे के साथ पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
महेश यादव , हिंद शिखर न्यूज मैनपाट । पंचायत सचिव संघ एक सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है। प्रांतीय संगठन के निर्देश पर मैनपाट में भी पंचायत सचिव संघ ‘काम बंद-कलम बंद’ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं । उनके हड़ताल पर चले जाने से पंचायत संबंधित कार्य प्रभावित हो रहा । मैनपाट पंचायत सचिवों की मांग है कि शिक्षाकर्मियों को जिस तरह से प्रदेश की सरकार ने नियमितीकरण कर उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित किया है । उसी तरह 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके पंचायत सचिवों को भी नियमितीकरण किया जाए । पंचायत सचिव संघ का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक वें हड़ताल से वापस अपने कार्य पर नहीं लौटेंगे ।