अम्बिकापुरछत्तीसगढ़स्वरोजगार

कम पूंजी में व्यवसाय प्रारंभ करने का सुनहरा अवसर.. सरकार के आत्मनिर्भर योजना का उठा सकते हैं लाभ.. ब्याज दर में कटौती एवं आसान नियमों से लोन लेना हुआ आसान..

अम्बिकापुर  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार और गुरुवार को आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इनमें से एक घोषणा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को लेकर भी है। वित्त मंत्री ने शिशु मुद्रा लोन पर दो फीसद की ब्याज छूट देने की घोषणा की है। ब्याज में इस छूट से लोन लेने वाले छोटे कारोबारियों को फायदा होगा। इस योजना में 50 हजार रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।
आप कोई छोटा-मोटा व्यापार शुरू करना चाहते हैं और उसके लिए आपको रुपयों की आवश्यकता है, तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कारोबार से जुड़ी जानकारी और महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज लेकर नजदीकी बैंक ब्रांच में जाना होगा। वहां बैंक में आपसे आपके व्यापार के बारे में जानकारी ली जाएगी। आपसे व्यापार से संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर लाने के लिए भी कहा जा सकता है। इसके बाद आपके व्यापार के आधार पर आपका लोन मंजूर हो जाएगा।
इस योजना के तहत कारोबार करने वालों को 10 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है। ये लोन वाणिज्यिक बैकों, आरआरबी, स्मॉल फाइनेंस बैंकों, एमएफआई और एनबीएफसी द्वारा दिये जाते हैं। ग्राहक इन संस्थानों में जाकर लोन के बारे में बात कर सकते हैं या www.udyamimitra.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। इस योजना में बिना गारंटी के आसानी से लोन मिल जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button