पत्थलगांव शहर की सड़कों में रोजाना हर घण्टे लग रहा है। जाम… सड़क किनारे लग रही अस्थाई दुकानों व नाली से निकले मलबे से यातायात हो रहा बाधित स्थानीय प्रशासन ने समस्या से फेरा मुंह
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव। शहर की सड़कों में रोजाना हर घण्टे लग रहा है। जाम शहर के सड़को में चलना हुआ मुश्किल रोजाना हर घण्टे सड़के हो रही जाम से 5 मिनट के सफर के लिए घण्टो इंतजार करना पड़ता है।इंतजार आये दिन सड़को में चलने में ही रही मुश्किलो से सड़कों की आवजाही में काफी परेशानी हो रही है। कारण है जशपुर रोड सड़क किनारे लगा रहे दुकानदार सड़को में खड़े वाहन से सड़कों में चलने वाले वाहनों को चलने के लिए जगह ही नही मिल पा रही है। बड़ी वाहनों को साइड में जगह ही नही मिल रही है। और इसका खामियाजा भुगत रहे है। छोटि बड़ी गाड़ी चलाने वालों को इन सभी हो रही परेशानियों पे अब तक स्थानीय प्रशाशन ने किसी तरह यातायात ब्यवस्था की सुचारू रखने के लिए कोई कोसिश नही की है। अब इस तरह ही रोजाना हाल रहा तो आने वाले दिनों में ये परेशानी और बढ़ सकती है। स्थानीय प्रशाशन को जल्द ही सड़क में हो रहे जाम की स्थिति से निपटने के लिए कुछ कदम उठाने होंगे वही जशपुर रोड में सड़क किनारे नाली निर्माण का कार्य भी चल रहा है जिसका मटेरियल सड़को तक फैला हुआ है। जशपुर रोड में कई जगहों में काम हो जाने के बाद भी पुरानी मिट्टी को हटाकर समतल नही करना भी सड़क यातायात में ब्यवधान उतपन्न कर रहा है। जबकि नाली निर्माण करने वाले ठेकेदार की नाली पूर्ण हो चुकी जगहों को सही करना चाहिए जिससे आने जाने में परेशानी न हो पाए पर सभी अपनी मनमानी करने में जुटे है। जिसका खामियाजा सड़को में चलने वाले राहगीरों को हो रहा है।
अब प्रशाशन को पत्थलगांव में सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को खोलने की जरूरत जिससे सड़क किनारे लगा रहे दुकानदारों की रोजी रोटी भी चलती रहे।
जिस तरह हर घण्टो में सड़क जाम हो रही है। अगर उस दौरान कोई एम्बुलेंस का आना हो तो उन परेशानीयो से कैसे बचा जाएगा इसका जबाब किसी के पास नही होगा।