हादसों का जलप्रपात रजपुरी में फिर एक मौत पिकनिक मनाने अंबिकापुर का युवक राजपुरी जल प्रपात में गिरा पुलिस व गोताखोर की टीम मौके पर…
मुकेश अग्रवाल, हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव। बगीचा राजपुरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने गया अम्बिकापुर का युवक नहाते समय डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे। पिकनिक मनाने निकले सरगुजा से कुछ परिवार बगीचा राजपुरी जलप्रपात आये हुवे थे यहा एक युवक जलप्रपात में गिर जाने की खबर के बाद पुलिस व गोताखोर की टीम ने तलाश बिन शुरू कर दी है हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुँच गए है और व्यक्ति को नदी में ढूंढा जा रहा है ।खबर लिखे जाने तक लोगो को ढूंढ पाने में कामयाबी नही मिली है ।मिली जानकारी के मुताबिक़ सरगुजा से कुछ परिवार बगीचा के राजपुरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने आए हुए थे।जिनमे एक युवक जिसका नाम माणिक मंडल है वह अम्बिकापुर के सरगवां सकालोका निवासी है युवक नहाते समय झरना के समीप पहुंचते ही जलप्रपात के गिर गया , घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस व स्थानीय गोताखोर युवक को ढूंढने में लगे हुए हैं।