सीतापुर विधानसभा युवा कांग्रेसी नेता साजिद खान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी
महेश यादव , हिंद शिखर न्यूज । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दो साल कार्यकाल पूर्ण होने पर, मैनपाट युवा कांग्रेसी नेता साजिद खान ने कांग्रेस सरकार के दो साल पूर्ण होने की बधाई देते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार सफलतम 2 वर्ष का कार्यकाल 17 दिसंबर को पूरा कर रहा है। भूपेश सरकार ने अपने 36 घोषणापत्र में से 22 घोषणाओं को अब तक पूरा कर चुकी है। किसानों का कर्जा माफ, 2500 में धान खरीदी, बिजली बिल हाफ, मोर जमीन मोर मकान, शहरी स्वास्थ्य सलाम योजना, दाई दीदी क्लीनिक, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के तहत ₹2 किलो में गोबर खरीदी, वन अधिकार पट्टा, तेंदूपत्ता संग्रहण, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, गढ़ कलेवा योजना, पौनी पसारी, राजीव गांधी स्वावलंबन योजना, गोकुल नगर योजना, मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना सहित कई जन कल्याणकारी योजनाओं को भूपेश सरकार ने लागू किया है, जिसके चलते कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ कीअर्थव्यवस्था में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। ऑटो सेक्टर के क्षेत्र में लगातार छत्तीसगढ़ ग्रोथ कर रहा है। भूपेश सरकार की नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना का लाभ आम लोगों को मिल रहा है।