अम्बिकापुर

ग्राम लोटाढोढी में जंगली हाथियों का तांडव पांच मकान तोड़े – लोगों में दहशत

महेश यादव हिंद शिखर न्यूज़ मैनपाट । लखनपुर वन परिक्षेत्र के वनाचल ग्राम लब्जी के आश्रित ग्राम लोटाढोढी में 12 दिसंबर को पहुंचे 9 जंगली हाथियों के दल ने तांडव मचाते हुए मकानों को क्षति पहुंचाया है। जिससे ग्राम लब्जी सहित आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है । ग्रामीण जानोमाल की हिफाजत करने रतजगा करने मजबूर हैं। जिनके मकान जंगली हाथियों ने तोड़े है उन प्रभावितों में कोलाई राम आ,शैनात ,ननकाराम आ,लोधरो, जगदीश राम आ, नान्हू राम , ईश्वर कुमार आ, रामनाथ निवासी लब्जी लोटाढोढी पहाड़ी कोरवा जनजाति के शामिल हैं। वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ९ जंगली हाथियों का ये दल बीते शनिवार को वन मंडल धरमजयगढ़ मैनपाट से होते हुए लखनपुर वन परिक्षेत्र में प्रवेश किया है तथा वनांचल ग्राम डाडकेसरा के नीचे बहेरा खोली जंगल के कक्ष क्रमांक 22 85 में डेरा जमाया हुआ है। वन विभाग ने हिफाजतीदस्ता तैनात कर दिए हैं। तथा जंगली हाथियों को अन्यत्र खदेड़ने के उपक्रम वन अमला द्वारा किया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को शासकीय स्कूल भवन सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए पहुंचा दिये गये है। साथ ही जंगली हाथियों से छेड़छाड़ नहीं किए जाने एहितियात बरतने समझाइश दी जा रही है।वन अमला हुए क्षति का आंकलन करने जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button