अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब रोजगार देने वाले व्यवसायिक शिक्षा दिए जाने की योजना बनाई जा रही है ।लोक शिक्षण संचनालय ने प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालकों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि प्रदेश के उच्चतर माध्यमिक शालाओं में अभी जो व्यवसायिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं उनसे अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं किए जा सके हैं। जिससे छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। इसका मुख्य कारण वर्कशॉप एवं कुशल प्रशिक्षकों का अभाव है ।छत्तीसगढ़ में रोजगारोन्मुखी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए आईटीआई तथा उच्चतर माध्यमिक शालाओं में समन्वय स्थापित करना आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक विकासखंड में एक स्कूल का चयन करना है एवं चयनित स्कूल को अपने निकटतम आईटीआई के प्राचार्य से समन्वय स्थापित कर आईटीआई की सहायता से प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।