अम्बिकापुर
शासकीय चिकित्सालयों में स्टाफ नर्स की भर्ती हेतु अंतिम सूची जारी
अम्बिकापुर । सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने बताया है कि संभाग के शासकीय चिकित्सालयों के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। अनंतिम सूची का प्रकाशन कर तत्संबंध में दावा-आपत्ति के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई थी। निर्धारित समय-सीमा में प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण कर संशोधित मेरिट सूची बनाई गई थी। अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन हेतु वर्गवार अनारक्षित, अनुसूचित जाति-जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतिम सूची विभागीय वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.सरगुजा.जीओव्ही.इन एवं विभागीय वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन में अपलोड कर दिया गया है। इस सूची को संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवा कार्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा कर दिया गया है।