बलरामपुर : हिंदू धर्म की बुराई कर धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाने वालों पर पुलिस की कार्यवाही.. भेजे गए जेल
हिंद शिखर न्यूज़ बलरामपुर। हिंदू धर्म बुराई कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने के आरोप मे रामानुजगंज-बलरामपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज निवासी आकाश गुप्ता द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था कि विजय नगर निवासी बृजलाल लकड़ा ,भंवरमाल निवासी अरविंद लकड़ा, विकास लकड़ा एवं आरागाही निवासी संजू टोप्पो द्वारा रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानडीह कोरवाटोला निवासी चरकू कोडाकू के घर में 25 से 30 की संख्या में कूड़ाकु जाति के महिला तथा पुरुष को कमरे में जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने के लिए रखा गया है. घर में साउंड सिस्टम के माध्यम से लोगों को धर्म परिवर्तन के संबंध में बोल रहे थे तथा गानाबजाना कर धर्म परिवर्तन के संबंध में बताया जा रहा था साथ ही ईसाई धर्म अपनाने पर आपके बच्चों को फ्री में पढ़ाई होगी. ईसाई धर्म में उच्च कोटि की शिक्षा दी जाती है तथा अच्छी नौकरी भी दी जाती है कह कर हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने और अपने घर पर भगवान की फोटो ना लगाने के लिए कह कर हिंदू धर्म के लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए झूठे आश्वासन दे रहे थे तथा हिंदू धर्म के भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे थे जिससे लोगों के मन में आक्रोश की भावना निर्मित होने लगी।
चरकू कोड़ाकु के घर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई घटना के संबंध में पुलिस को सूचना मिलने पर रामानुजगंज पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को जानकारी दी गई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के मार्गदर्शन में चारों आरोपी को गिरफ्तार कर धर्म परिवर्तन के संबंध में दस्तावेज तथा साउंड सिस्टम को जप्त किया गया आरोपियों को रामानुजगंज थाना में अपराध क्रमांक 244/2020 धारा 295 (ए) भा.द.वि., छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्रय अधिनियम 1968 की धारा 3,4 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया । कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेंद्र उके उप निरीक्षक मनोज सिंह, उप निरीक्षक अश्विनी पांडे, प्रधान आरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा अनिल पटेल आरक्षक विकास गुप्ता अंकित पांडे फुलसाय पावले दीपक खलखो शामिल थे।