छत्तीसगढ़

मरवाही उपचुनाव में छठे राउंड की मतगणना के समाप्ति के बाद कांग्रेस लगभग 15000 वोटों से आगे

हिंद शिखर न्यूज़/  मरवाही विधानसभा उपचुनाव में मतगणना के छठवें राउंड खत्म होने के बाद कांग्रेस को 26183 मत मिले हैं। वहीं बीजेपी को 11507 मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी डा. केके ध्रुव अपने निकटतम प्रतिदंद्वी भाजपा के डा. गंभीर सिंह से 14676 मतों से आगे चल रहे हैं। बता दें कि मरवाही में आठ उम्मीदवार की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। कांग्रेस के डा. केके ध्रुव और बीजेपी के डा. गंभीर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है

राउंड वन कांग्रेस – 4135 भाजपा- 2375 नोटा- 139 कांग्रेस प्रत्याशी 1760 वोटों से आगे

दूसरा राउंड कांग्रेस – 8520 तीसरा राउंड- कांग्रेस प्रत्याशी डा. केके ध्रुव अपने निकटतम प्रतिदंद्वी भाजपा के डा. गंभीर सिंह से 6500 मतों से आगे

चौथे राउंड में कांग्रेस को 9746 वोटों की बढ़त पांचवे राउंड में 13904 मतों से आगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button