अग्रवाल सभा ने समाजसेवी रामदास को दी श्रद्धांजलि
मुकेश अग्रवाल हिंद शेखर न्यूज़ पत्थलगांव/ -स्व.श्री रामदास अग्रवाल ने समाज को एक नई दिशा दिखाकर परोपकार के कार्यो को हमेशा आगे बढ़ाया,उनका आकस्मिक निधन उनके परिवार ही नही वरन पूरे अग्रवाल समाज के लिए एक कभी पूरी ना होने वाली क्षति है। उक्त बातें यहां के अग्रसेन भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ब्रम्हप्रकाश अग्रवाल ने कही।आज शाम अग्रसेन भवन में स्व. श्री रामदास अग्रवाल को श्रद्धांजलि देने शोक सभा का आयोजन किया गया था,जिसमे अग्रवाल सभा के संरक्षक रामलाल अग्रवाल,अध्यक्ष ब्रम्हप्रकाश अग्रवाल,उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल(मेडिकल),कोषाध्यक्ष अंजनी मित्तल,पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, रामनिवास जिंदल,रामचरण अग्रवाल,विष्णु अग्रवाल,नरेश गोयल,महावीर अग्रवाल(भगवती) के अलावा अग्रवाल सभा के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे,सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर स्व.रामदास अग्रवाल को अपनी श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा मे पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि स्व रामदास अग्रवाल सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी निभाते थे।।