बगीचा क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव/
क्षेत्र में लगातार ही ठगी के मामले सामने आते रहे हैं ऐसा ही मामला थाना बगीचा में प्रार्थी कर्टिकेशवर ग्राम झगरपुर थाना बगीचा का थाना बगीचा आकर लिखित आवेदन दिया कि अनिमा मिंज ग्राम टेटुआ टानगर की वर्ष 2011, 12 में , भृत्य के पद के लिए वैकेंसी निकला था जिसके लिए प्रार्थी भृत्य पद हेतु आवेदन दिया था उसी दौरान अनिमा मिंज के द्वारा नौकरी लगवाने की सौ प्रतिशत गारंटी देकर प्रार्थी से एक लाख दस हजार रूपए ली परंतु भृत्य पद के लिस्ट में प्रार्थी का नाम नहीं होने से वह अपना पैसा मांगने लगा बार बार पैसा मांगने पर भी अनिमा के द्वारा पैसा वापस नहीं किए ना ही नोकरी लगा जिस पर प्रार्थी के आवेदन पर से अपराध क्रमांक 173/20 धारा 420 कायम कर विवेचना में लिया गया | और दिनांक 24/10/20 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । जब से भास्कर शर्मा थाना प्रभारी का पदभार संभाला है तब से एक के बाद ही मामले तत्काल सुलझाए जा रहे हैं जिसको लेकर बगीचा क्षेत्र के नागरिकों ने जमकर तारीफ की है।
Best