सेंट्रल बैंक में सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास
अम्बिकापुर लॉक डाउन के बीच शहर के बीच दर्रीपारा में विश्वविद्यालय परिसर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चोरों ने बैंक में सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किया हालांकि चोर चोरी करने में सफल नहीं हो सके। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर विवेचना प्रारंभ कर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पूरा मामला अम्बिकापुर के मणिपुर पुलिस चौकी का है जहाँ बीती रात चोरों ने पीछे की दीवार तोड़ कर चोरी का प्रयास किया है,,मौके पर पूछे बैंक मैनेजर शुशील केरकेट्टा ने बताया झाड़ू और सफाई करने वाली रोज की तरह आज सुबह जब बैंक आई तो टूटी दीवार देखकर डर गई और फोन पर जानकारी दी जिसके बाद मणिपुर पुलिस के साथ सीएसपी मौके पर पहुच कर जांच में जुट गई है,,वही बैंक मैनेजर ने बताया बैंक का सारा कैश अपने में ब्रांच में शाम को ही जमा करा देते है,चोरो के द्वारा बैंक के अंदर से एक लैपटॉप चोरी किया गया है साथ ही दो तीन सीसीटीवी कैमरों को नुकसान पहुंचाया गया है, पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।