अग्रसेन जयंती प्रतियोगिता कार्यक्रमों का शुभारंभ..
अंबिकापुर /भगवान अग्रसेन जी की 5144 वीं जयंती श्री अग्रवाल सभा अम्बिकापुर के ओजस्वी युवाओं के प्रेरणास्रोत और समस्त अग्रवाल समाज अम्बिकापुर के प्रथम व्यक्ति अजय अग्रवाल (अध्यक्ष, श्री अग्रवाल सभा, अम्बिकापुर) के सानिध्य में सफलता पूर्वक मनाने हेतु दृढ़ संकल्पित अग्रवाल सभा ने आज दिनांक 13 अक्टूबर 2020 से आनलाईन बच्चों हेतू कार्यक्रमों का आगाज किया है।
अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य पर श्री अग्रसेन भवन में श्री अग्रवाल सभा अम्बिकापुर के अध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल जी के करकमलों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें भगवान अग्रसेन जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुजा अर्चना के साथ ही समाज के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का शुभारंभ आनलाईन किया गया। जिसमें रंग भरो, मास्क बनाओ, छोटे बच्चों का डांस, भाषण प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया है। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में या प्रशासनिक क्षेत्र में या अन्य विशेष क्षेत्रों में भी समाज के बच्चों ने विशेष योग्यता प्राप्त की है उनको भी श्री अग्रवाल सभा अम्बिकापुर सम्मानित करेगी।
अग्रवाल सभा अम्बिकापुर के सचिव श्री विकास अग्रवाल ने बताया कि समस्त प्रतियोगिताओं के और शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार बच्चों के घरों में सभा द्वारा पहुंचाया जाएगा। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए समस्त कार्यों में सभा द्वारा सतर्कता बरती जा रही है।
आज के उद्घाटन समारोह में सभा अध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल जी के साथ सभा के उपाध्यक्ष द्वय श्री जगदीश प्रसाद, अशोक कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल श्री रमेश अग्रवाल, श्री अरविंद सिंघानिया, रिषभ गर्ग (अध्यक्ष अग्रवाल युवा मंच) राहुल अग्रवाल, शिवम् अग्रवाल, रिषभ मंगल, और युवा मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे।