जिले के अस्पतालों में हुआ अजीब चमत्कार ! कोई “मिस्टर इंडिया” बनकर आया और छोड़ गया टैंक. आम जनता के साथ साथ बीएमओ सीएमएचओ भी रह गए हैरान
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव /
इस बार जिले में पानी टँकी घोटाले का प्रचंड आरम्भ हो रहा है ।कहते हैं कि शासन के द्वारा मरीजो और मरीजो के अटेंडेंट के लिए शुद्ध पेय जल मुहैया कराने के लिए प्रत्येक सामदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी टँकी लगाना जरूरी कर दिया गया है।इसके लिए शासन के निर्देश आते ही प्रत्येक बीएमओ को टंकी के लिए टेंडर जारी करने बोल दिया गया ।बीएमओ ने टँकी के लिए निविदा आमंत्रित कर भी दिया लेकिन तभी एक चमत्कार हो गया ।निविदा फार्म भरे जाने से पहले मिस्टर इंडिया के तर्ज पर कोई आया और अस्पतालों में पानी टँकी छोड़ गया ।निविदा जारी होने से पहले पानी टँकी की सप्लाई कैसे हो गयी ये जानने के लिए जब हमने जिले के कई सीएचसी के डॉक्टरों और बीएमओ से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि ये पानी का टँकी अस्पतालों में कौन छोड़ गया ।ताज्जुब कि बात ये कि जिले के सबसे बड़े स्वायस्थ अधिकारी सीएमएचओ को भी नही पता कि टँकी की सप्लाई किसने कर दी। हांलाकि बीएमओ ने यह भी जानकारी दी है कि अभी तक पानी टँकी का कोई भुगतान नहीं हुआ है ।सीएमएचओ पी सुथार ने बताया कि बीएमओ को सीएचसी पीएचसी के लिए पानी टँकी के निविदा आमंत्रित करने बोला गया था लेकिन इस बीच अस्पतालों में पानी टँकी कोन छोड़ गया उन्हें पता नहीं है ।अस्पताल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह सप्लाई रायपुर के किसी सप्लायर के द्वारा की जा रही है लेकिन आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नही हो पाया है कि सप्लायर कौन है ?
आपको बता दें कि जिले में अभी तक 14वे वित्त की राशि से कम्प्यूटर सप्लाई का मामला ,पंचायतों के पीडीएस दुकानों में घटिया सीसीटीवी सप्लाई किये जाने को लेकर जमकर बवाल हो चुका है।कम्प्यूटर सप्लाई में विपक्षी पार्टी भाजपा ने जमकर हो हल्ला मचाया था इनके हो हल्ला के बाद सप्लायर को सभी पंचायतो को राशि वापस करनी पड़ी थी वही पीडीएस दुकानों में घटिया सीसीटीवी सप्लाई को लेकर कुनकुरी विधायक ने नाराजगी जाहिर की थी और उनके कहने पर अभी तक इस मामले में जांच चल रही है ।ये मामले अभी तक बुझे भी नही थे कि विपक्षी पार्टी को एकबार फिर से नए घोटाले के मामले में सरकार को घेरने का मौका मिल गया।
पत्थलगांव सिविल अस्पताल में आज इंसुलेटर टंकी के लिए निविदा जमा करने की अंतिम तिथि थी अब देखना यह है कि निविदा किसे मिलती है और आखिर निविदा से पहले कौन ऐसा शख्स है जो इस स्टील की टंकी को बिना कुछ किए छोड़कर चला गया है। टंकी का जीन आखिर कहां से निकलकर इन अस्पतालों में पहुंचा है।