संविलियन की कार्यवाही हेतु छानबीन समिति गठित
हिंद शिखर न्यूज अम्बिकापुर – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा के द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के शिक्षक पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग का प्रावधानानुसार स्कूल शिक्षा विभाग में संविलयन की कार्यवाही आवश्यक परीक्षण कर समय-सीमा में पूर्ण कराने हेतु छानबीन समिति का गठन किया गया है। जारी आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, लेखा अधिकारी तथा सहायक परियोजना अधिकारी शिक्षा को सदस्य बनाया गया है।
01 नवम्बर 2020 की स्थिति में संविलयन की कार्यवाही हेतु 8 अक्टूबर 2020 को नियोक्ता द्वारा वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, वरिष्ठता सूची पर दावा-आपत्ति 10 अक्टूबर को, नियोक्ता वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर को, अंतिम वरिष्ठता सूची का मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रेषण 13 अक्टूबर को, जिला पंचायत द्वारा पदनामवार एकीकृत वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावा-आपत्ति का आमंत्रण 14 अक्टूबर को, एकीकृत वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर को, 19 अक्टूबर को एकीकृत अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन तथा 20 अक्टूबर को अंतिम वरिष्ठता सूची जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त संचालक, संचालक एवं लोक शिक्षण को प्रेषित किया जाएगा।