बगीचा स्टेट बैंक से 95000 की उठाई गिरी करने वाले नट गिरोह के सदस्य गिरफ्तार
जशपुर जिले व रायगढ़ जिले में है नट की बस्ती जिनका पेशा ही ऐसे कामों को करना
मुकेश अग्रवाल ,हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव
बगीचा में 2 माह पूर्व हुई उठाई गिरी की अनसुलझी पहेली को भास्कर शर्मा की टीम ने सुलझा लिया है शुरू से ही भास्कर शर्मा ने जसपुर जिले व रायगढ़ जिले की सीमा में रहने वाले नट समाज के लोगों पर शक की सुई घूमी थी जो सीसीटीवी फुटेज में मिलने के बाद और ज्यादा पुख्ता नजर आ रही थी । मामला इस प्रकार हैं की थाना बगीचा में प्रार्थी मनोज कुमार निवासी मैनी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 31/07/ 2020 को स्टेट बैंक बगीचा में वह अपने खाते से ₹95000 कृषि कार्य हेतु निकाला था जो स्टेट बैंक से बाहर निकल कर अपने बाइक की डिक्की में ₹95000 को रख दिया व दीप ज्वेलर्स के यहां लाइटर खरीदने हेतु अंदर घुसा जहां पर लाइट खरीद कर वापस आया तो देखा कि उसके डिक्की से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ₹95000 चोरी करके ले गए थे जिस पर से थाना बगीचा में अपराध क्रमांक इनका 91/20 धारा 379, 34 कायम कर विवेचना में लिया गया एवं सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिया के आधार पर मुखबिरों का जाल फैलाया गया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज को वायरल किया गया जिस पर मुखबिर से सूचना मिला की उक्त उठाई गिरी में मिथुन नट वीरेंद्र नट विजय नट चंद्रभान उर्फ बबलू नाट निवासी कंड्रजा थाना कापु निवासी हैं मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर आरोपियों के घर में जाकर दबिश दी गई जहां पर मिथुन नट एवं वीरेंद्र नाट को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया एवं विजय नट वह बबलू नट मौके से फरार होने में कामयाब रहा मिथुन एवम् वीरेंद्र नट को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया अन्य दो आरोपी फरार है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
आखिरकार जिले की पुलिस इन नटों की बस्ती पर कोई ठोस कार्यवाही क्यों नहीं करती है जबकि इन नट लोगों द्वारा जिले व जिले के आसपास जिलों में लगातार ही वारदात की जाती रही हैं एवं अन्य जिलों की पुलिस इन नटो की तलाश में हमेशा पहुंचती रहती है किंतु स्थानीय पुलिस द्वारा इन पर किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं करना आखिर अपराध को बढ़ावा देने जैसा प्रतीत होता है।