उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव, पत्नी की रिपोर्ट आई नेगेटिव
देश में कोरोना ने सड़क से लेकर संसद तक अपने पैर पसार लिए हैं. पिछले दिनों संसद सत्र शुरू होने से पहले कई सांसदों के कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर आई थी और अब उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रूटीन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी खुद वैकेंया नायडू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है.
71 साल के उपराष्ट्रपति ने ट्वीट में लिखा, ”आज सुबह (29 सितंबर) को रुटीन कोविड टेस्ट करवाया था. वे करोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि उनमें कोविड लक्षण नहीं है और बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें सेल्फ आइसोलेशन के लिए होम क्वारेंटाइन किया गया है. वेंकैया नायडू की पत्नी उषा नायडू की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.”
बता दें कि इससे पहले भी देश की राजनीति से जुड़े तमाम दिग्गज कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं. इनमें अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान जैसे तमाम नेता महामारी का शिकार हो चुके हैं.