अंबिकापुर में 69 कोरोना पॉजिटिव सहित सरगुजा जिले में 77 कोरोना संक्रमित मरीज, नवापारा पीएचसी का लैब टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य केंद्र 2 दिनों के लिए बंद
अंबिकापुर- कोरोनावायरस के चयन को तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का असर होता नहीं दिख रहा है ,सरगुजा जिले में आज 77 कोरोना पॉजिटिव मिले इन मरीजों में 69 मरीज अंबिकापुर के हैं आज मिले मरीजों में जोड़ा पीपल 4 किसान राइस मिल एक, सती पारा एक , ब्रह्म रोड एक, मेडिकल कॉलेज दो, दर्रीपारा चार ,मायापुर पांच ,डीसी रोड एक ,संजय पार्क के समीप एक ,नवापारा एक, महामाया रोड एक, बेलखरीका एक, सोनपुर कला 6 ,सैनिक स्कूल केंपस 1 , केदारपुर 1 ,नवापारा शिव मंदिर के पास दो, गांधीनगर दो, महुआपार एक ,होली क्रास अस्पताल एक ,बौरी पारा दो ,प्रतापपुर नाका एक, सरगुजा यूनिवर्सिटी के समीप एक, केदारपुर 3 ,वसुंधरा विहार 1 फूंडूडिहारी एक , होटल कृष दक्ष एक, गोधनपुर दो ,अग्रसेन वार्ड 1 ,स्कूल रोड गुरुद्वारा के समीप एक, भट्टी रोड एक ,महामाया रोड एक, भगवान पुर खुर्द एक ,चोपड़ा पारा एक , इसके अतिरिक्त उदयपुर से एक सीतापुर 2 मैनपार् मे 2 , कोरोना वायरस मरीज मिले हैं जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2124 है जिनमें से अंबिकापुर 1751 लखनपुर 74 उदयपुर 61 बतौली 75 सीतापुर 88 मेनपाट लूंंड्रा 25 मरीज कोरोना संक्रमित है।
नावापारा पीएचसी 48 घण्टे के लिए बंद
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अम्बिकापुर में पदस्थ एक लैब टेक्नीशियन के आज कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने पर 26 सितम्बर से 48 घण्टे के लिए कोरोना जांच सहित पूरे स्वास्थ्य केंद्र को बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि 48 घण्टे के दौरान कोरोना जाँच केवल मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में ही होगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल को पूरी तरह सेनिटाइज करने के बाद ही खोला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना जांच मेडिकल कालेज के अलावा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नावापारा में किया जा रहा था तथा मेडिकल किट का भी वितरण किया जा रहा था जिससे मेडिकल कालेज में मरीजों का दबाव कम करने में अहम भूमिका था।