खस्ताहाल सड़क को सुधारने पार्षद दीपक मिश्रा ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य कार्यपालन अभियंता को लिखा पत्र…सात दिवस के भीतर सड़क ठीक ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 20 के बंगाली चौक शंकर घाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क अत्यंत जर्जर हो गई है उक्त सड़क में बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं स्थिति इतनी दयनीय है कि पैदल चलने वाले वहां निवास करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर उड़ रही धूल के कारण मोहल्ले के लोगों को स्वास व दमा की बीमारी होने लगी है। वार्ड वासियों की परेशानी को देखते हुए वार्ड पार्षद व युवा नेता दीपक मिश्रा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क को जनहित में सात दिवस के भीतर बी.टी. रिनीवल का कार्य प्रारंभ करने की मांग की है कार्य प्रारंभ नहीं कराने की स्थिति में वार्ड वासी नगर वासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसमें संपूर्ण जवाबदारी विभाग की होगी।