Corona Brekingअम्बिकापुर
सोमवार को अंबिकापुर में 41 कोरोना पॉजिटिव सहित सरगुजा जिले में 47 पॉजिटिव, अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 7
अंबिकापुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिकापुर में सोमवार को 47 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले हैं इन मरीजों में कोतवाली थाना से एक, सदर रोड एक, नमनाकला 7 ,मठपारा दो ,मोमिनपुरा एक ,शिकारी रोड 1, जोड़ा पीपल एक, सीतापुर दो ,बतौली दो, गांधीनगर एक ,अग्रसेन वार्ड 1 ,चांदनी चौक 3 ,भट्टी रोड एक ,सीएमएचओ ऑफिस एक ,शकुंतलम बबूपारा एक ,रसूलपुर 3 , सती पारा दो, बिलासपुर चौक एक, जोड़ा पीपल एक, जयस्तंभ चौक दो ,रानी सती मंदिर 1, ठनगनपारा 3 मायापुर 3 ,बौरीपारा दो, लखनपुर एक, जेल वार्ड 1, शिवपुर 1 मरीज मिले हैं, आज 29 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया सरगुजा में कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 7 हो गई है।