राजस्व निरीक्षक को घर से अगवा कर जान से मारने की धमकी…
ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:- जशपुर जिले में पदस्थ राजस्व निरीक्षक गोविन्द सोनी को अगवा कर जान से मारने की धमकी देने वालों के विरूद्ध अपराध कायम कर कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की जशपुर इकाई ने एक दिन के सांकेतिक हड़ताल बुलाने का फैसला किया है।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार 5 सितंबर को गोविन्द सोनी, राजस्व निरीक्षक, जशपुर के साथ नितेश कुमार गुप्ता (चीकू) पिता केदारनाथ गुप्ता एवं सुनील मिश्रा, निवासी जशपुर के द्वारा घर से अगुवा कर जान से मारने की धमकी दी गई।
इस घटना को लेकर जशपुर जिले के शासकीय कर्मचारी/अधिकारी आक्रोशित है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन, जशपुर ने पुलिस से संबंधितों के विरूद्ध तत्काल अपराधिक मामला पंजीबद्ध करने और गिरफ्तार कर आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जशपुर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस घटना के विरोध में जशपुर जिला मुख्यालय के कर्मचारी दिनांक 07 सितम्बर, 2020 को एक दिवसीय सामुहिक अवकाश लेकर सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे