जशपुरसरगुजा संभाग

पत्थलगांव पुलिस के लगातार दबाव से नाबालिक युवती सकुशल बरामद… टीआई ने कहा पूरे मामले का जल्द होगा खुलासा

पत्थलगांव क्षेत्र के चंदागढ़ गांव से अपहरित हुई नाबालिक युवती को पत्थलगांव पुलिस ने खोज निकाला है । अपहरण के बाद युवती के सकुशल मिल जाने की यह दूसरी घटना है । टीआई संतलाल आयाम ने बताया कि नाबालिक युवती दिनांक 31 अगस्त 2020 को उसके गांव से अचानक लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों के लगातार खोज के बाद भी उसका पता नही लग पाया जिसके बाद परिजनों ने 2 सितम्बर को घटना की रिपोर्ट पत्थलगांव थाने में कराई उसके बाद से ही पुलिस की टीम एक्टिव हो गई थी और लगातार नाकेबन्दी कर युवती की खोज तेज कर दी थी इस घटना के 4 दिन बाद पुलिस को सूचना मिलने पर खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी इससे पूर्व वाले बच्ची के अपहरण की तरह यह मामला भी पेचीदा हो रहा था लेकिन जशपुर जिले के एसपी,एसडीओपी के मार्गदर्शन में टीआई संत आयाम ने मामले में कोई कसर नही छोड़ी और अपने स्टॉफ एसआई केपी सिंह,एसएसआई साहू,आरक्षक राजेन्द्र रात्रे,नसरुद्दीन के साथ मिलकर युवती को सीतापुर क्षेत्र के केरजु से बरामद करने में कामयाबी पाई । वहीं आरोपी पुलिस की भारी घेराबन्दी के अंदेशे से युवती को छोड़कर भाग गया जिसकी तलाश जारी है टीआई ने बताया कि हम आरोपी के लगातार पीछे हैं जल्द कामयाबी मिलेगी पूरे मामले का खुलासा बाद में होगा ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button