अंबिकापुर कोविड-19 अस्पताल से कोरोना को मात देकर 80 वर्षीय बुजुर्ग लौटे घर
अम्बिकापुर संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया है कि अम्बिकापुर के शंकरघाट निवासी 42 वर्षीय पुरूष, 80 वर्षीय पुरूष, 42 वर्षीय महिला, मोमीनपुरा के 42 वर्षीय पुरुष, फिरदौसी हॉस्पिटल के 22 वर्षीय महिला, गांधीनगर के 21 वर्षीय पुरुष, दरिमा के 24 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय पुरुष, लखनपुर के 18 वर्षीय पुरुष, सरगवां के 39 वर्षीय पुरुष, करजी के 30 वर्षीय महिला तथा वाड्रफनगर के 35 वर्षीय महिला एवं 4 वर्षीय बालक को सैंपल लेने के दिन से 10 दिन की अवधि पूर्ण होने एवं 5 दिन के हॉस्पिटलाईजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 29 अगस्त की स्थिति में 60 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है। सरगुजा जिले के 43, बलरामपुर के 6, जशपुर के 3, सूरजपुर के 6 और कोरिया के 2 मरीज हैं जिसमें 16 महिला, 35 पुरुष, 6 बालक और 3 बालिका शामिल हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 544 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 468 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं तथा 11 मरीज को रिफर किया गया है।
कोविड-19 वार्ड में भर्ती 24 मरीज माईल्ड सिम्पटम हैं। 1 मरीज को श्वास में तकलीफ, मधुमेह उच्च रक्तचाप के कारण ऑक्सीजन देते हुए सतत निगरानी में रखा गया है। 1 मरीज को उच्च रक्तचाप, मधुमेह हाईपोग्लेसीमिया, हाईपोथायराडिज्म के कारण आईसीयू में रखा गया है। श्वास लेने में तकलीफ के कारण कुल 8 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।