अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर के सिंह होंगे प्रदेश के नए (डीएमई) डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन….नई जिम्मेदारी मिलने पर क्या कहते हैं डॉ आर के सिंहः देखें वीडियो
अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ चिकित्सा विभाग के डीएमई पद से एस एल आदिले को हटाने के बाद उनकी जगह अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डीन आर के सिंह को (डीएमई) डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन छत्तीसगढ़ की जवाबदारी सौंपी गई है । छत्तीसगढ़ चिकित्सा विभाग में सरकार के द्वारा दी गई नई जवाबदारी को डॉ आर के सिंह सबके साथ मिलकर सभी के सहयोग से चलाने की बात कह रहे हैं। आरके सिंह फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के एचओडी व प्रदेश चिकित्सा विभाग में काफी सीनियर माने जाते हैं। इसके साथ ही डॉ आर के सिंह अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन भी हैं इतना ही नहीं डॉक्टर सिंह राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के भी डीन रह चुके हैं। गौरतलब है कि डॉ. आदिले को 1 दिन पूर्व ही सरकार ने डीएमई के पद से हटाया था डॉ. आदिले पर अनियमितताएं और गड़बड़ियों के आरोप पहले से ही लगे हुए थे, हाल ही में एक युवती ने बलात्कार का संगीन आरोप भी लगाया है। इसके बाद डॉ. आदिले हटा दिए गए।
डॉ आर के सिंह डीन मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर