अम्बिकापुर

मोहल्ला स्कूल का किया जायेगा बहिष्कार… शिक्षक के कोरोना संक्रमित होने पर बलरामपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षको को ही जिम्मेदार बताया….जिला शिक्षा अधिकारी के पत्र से शिक्षको मे आक्रोश…शिक्षा अधिकारी अपनी खाल बचाने कार्यवाही पर उतारू

अम्बिकापुर – बलरामपुर जिला के रामचंद्रपुर ब्लॉक में एक शिक्षक विजय कुमार पचिया के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अजीबोगरीब आदेश जारी किया गया, जिसमें यदि कोरोना बचाव के नियमो का पालन मोहल्ला स्कूल में नहीं हुआ, तो शिक्षको के उपर कार्यवाही करने की बात कही गयी है।

शिक्षा सचिव के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद भी विगत दिनों मोहल्ला स्कूल में नहीं पढाने वाले शिक्षको के वेतन रोकने की धमकी देने वाला शिक्षा विभाग मोहल्ला स्कूल से कोरोना फैलने पर शिक्षको पर कार्यवाही की बात कर रहा है. जबकि प्रमुख सचिव शिक्षा द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि शिक्षको को स्वेच्छा से इन नवाचारों को करने दिया जाए बल्कि यदि उनके इस कार्य में कोई बाधा आये तो प्रशासन उसे तत्परता से दूर करने की पहल करे, और हरसंभव ऐसे नवाचार करने वाले शिक्षको को प्रोत्साहित करने का प्रयास करे।
जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर के पत्र से स्पष्ट हो रहा है कि वो कोरोना संक्रमण फैलने की जिम्मेवारी लेने से बचने के लिए पूर्व तैयारी के रूप में ऐसा पत्र जारी किये है, जबकि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बलरामपुर के जिला अध्यक्ष पवन सिंह ने मोहल्ला स्कूल – कोरोना संक्रमण के फैलाव का केंद्र न बने, इस विषयक स्पष्ट निर्देश जारी करने हेतु निवेदन पत्र लिखे थे।

ज्ञात हो कि वेबिनार् के माध्यम से शिक्षा सचिव और संचालक लोक शिक्षण ने प्रदेश के 42000 शिक्षको से चर्चा परिचर्चा के दौरान स्पष्ट किया था कि online शिक्षण से केवल प्रदेश के 3% छात्र ही लाभांवित हो रहे हैं, और वेबिनार् में शामिल शिक्षको से ही कोरोना काल में प्रदेश के नौनिहालो की बेहतर शिक्षा के लिए सुझाव मांगे थे, जिसमें शिक्षको ने मोहल्ला विद्यालय, बुलटू के बोल, loudspeaker क्लास आदि नवाचारों को सुझाया था, शिक्षा सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा था कि मोहल्ला स्कूल शिक्षा सारथी के माध्यम से संचालित होगा,, शिक्षा सारथी उसी मोहल्ले का निवासी होगा, और उसी मोहल्ले के बच्चे वहाँ पढ़ेंगे, शिक्षक – शिक्षा सारथी को शैक्षिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए सुविधा प्रदान करेंगे, जिसमें श्याम पट, चाक duster,पाठ्य पुस्तक इत्यादि शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रदेश सहसचिव ऋषिकेश उपाध्याय, बलरामपुर जिला अध्यक्ष पवन सिंह ने स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि बलरामपुर डीईओ जैसे अधिकारी शिक्षक के ऊपर कार्यवाही की बात करेंगे या ऐसे ही शिक्षक विरोधी आदेश जारी होते रहे, तो प्रदेश के सभी शिक्षक मोहल्ला स्कूल सहित तमाम प्रत्यक्ष नवाचारों का बहिष्कार करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button