अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष्य में विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव की उपस्थिति में भगवान श्रीराम जी के मंदिर में की गई पूजा अर्चना
कुनकुरी/नारायणपुर-: ग्राम पंचायत रेंगारघाट स्थित लक्ष्मण पंजा में आज विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव की उपस्थिति में भगवान श्रीराम जी के मंदिर में पूजा अर्चना की गई पूजा अर्चना पश्चात सभी ने भगवान शेषनाग के अवतार लक्ष्मण पंजा के दर्शन किये!!
आज अयोध्या में हुए ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के उपलक्ष्य में जिले में जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान हुए समूचा जशपुर आज सुबह से ही भगवामय हो गया था राम मंदिर निर्माण की खुशियों में सराबोर सम्पूर्ण जशपुर जय श्री राम के गगनभेदी नारो से गूंज रहा था!!
विधायक यूडी मिंज जी ने अपने उद्बोधन में कहा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आचरण को हम सभी को आत्मसात करना चाहिए उनके बताये मार्ग पर चलकर ही हम सभी का कल्याण है….उन्होंने लक्ष्मण पंजा को दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करने 5 लाख रुपये का अनुदान देने घोषणा की साथ ही स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित करने स्वंय को कृतसंकल्पित बताया!!
इस अवसर पर मंच पर सिधेश्वर यादव,, बेनी प्रसाद कच्छप,, शशिकुमार,, वीर सिंह ललित सिंह,, मनोज सागर यादव,, आद्याशंकर त्रिपाठी,, नासिर अली,, मुल्तान पवार,, जगदीश आपट, राजू प्रजापति,, मुरारी गुप्ता,, टुकु सतपथी,, हरिप्रसाद साय,, रितेश नायक बिज्जू सिंह,, सन्तोष चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे!!