अवैध गांंजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
बलरामपुर वाड्रफनगर -बलरामपुर जिला के चलगली थाना अंतर्गत ग्राम – शारदापुर के डूबापारा में काफी दिनों से मिल रही शिकायत की सूचना प्राप्त होने पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कतलम के मार्गदर्शन पर चलगली थाना प्रभारी संपत पोटाई के द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम गठित कर आरोपी लक्ष्मण बादी के घर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत दबिश दी गई जहां पर घर में विधिवत तलाशी की गई तो घर के पटान के बीच थैले में 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत 5000 आंकी गई आरोपी लक्ष्मण बादी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट 20 बी के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया इस कार्यवाही में उप निरीक्षक शांतिलाल कुजुर एवं आरक्षक पंकज पटेल, संतोष गुप्ता, जेम्स लकड़ा, सुबोध पैकरा महिला आरक्षक सुदामा आयाम व अन्य स्टॉप शामिल रहे